टनल हादसा: बहुत जल्द बाहर निकलेंगे मजदूर

Submitted by webmaster on Tue, 11/28/2023 - 11:45
Body
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. उत्तरकाशी में मज़दूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को आज 17 दिन बीच चुके हैं..उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है..प्रशासन ने मजदूरों के परिवार को कपड़े और बैग तैयार रखने के लिए कहा गया है..अब माना जा रहा है कि मजदूर कभी भी बाहर आ सकती है। टनल मे रैट माइनर्स की खुदाई का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है..जिसमें वो पाइप से मिट्टी खींचते दिख रहे हैं। अब बस 5 मीटर की ड्रिलिंग रह गई है..उम्मीद जताई जा रही है कि आज मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सकता है। वहीं सीएम धामी भी रेस्क्यू साइट पर पहुंच चुके हैं। अब इन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए सेना, रेस्क्यू टीम के साथरैट माइनर्स भी टनल के अंदर घुस चुके हैं. सिलक्यारा छोर से सुरंग की ड्रिलिंग और वर्टिकल ड्रिलिंग के अलावा भी तीसरी योजना पर भी काम शुरू हो गया है.अब इस बीच L&T अधिकरी ने बयान देते हुए कहा कि आज मजदूरों को लेकर अच्छी खबर आज आ सकती है।
Date Aired
Date Published
Date Updated
Section Type
Thumbnail
टनल हादसा: बहुत जल्द बाहर निकलेंगे मजदूर
Video Url
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_HINDI_DIGITAL/2811_ZN_NS_TOP20_SHUBH_SAMACHAR_1030AM_HINDI.mp4/index.m3u8
Language